Farmer Is First, Always In Best

कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग (Safe use of pesticides)

    Shiviks > Blog > Agriculture > कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग (Safe use of pesticides)

कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग (Safe use of pesticides)

खरीदी के दौरान 

क्‍या करेंक्‍या न करें

कीटनाशक और जैव कीटनाशक सिर्फ पंजीकृत कीटनाशक डीलर से ही खरीदें जिसके पास वैध लाइसेंस हो।

एक विशिष्‍ट क्षेत्र में एक बार के छिड़काव के लिए जितनी आवश्‍यकता हो, उतना ही कीटनाशक खरीदें।

कीटनाशकों के कंटेनर या पैकेट पर मान्‍यता प्राप्‍त लेबल देखें।

लेबल पर बैच संख्‍या, पंजीकरण संख्‍या, मैन्‍युफैक्‍चर और एक्‍सपाइरी तिथि देखें।

कंटेनर में अच्‍छी तरह से पैक किए हुए कीटनाशक ही खरीदें।

फुटपाथ के डीलरों या ऐसे डीलर जिनके पास लाइसेंस नहीं हो, उनसे कीटनाशक न खरीदें।

एक साथ अधिक मात्रा में कीटनाशक न खरीदें।

कंटेनर पर पंजीकृत लेबल न होने पर कीटनाशक न खरीदें।

कभी भी कीटनाशक की एक्‍सपाइरी तिथि खत्‍म होने के बाद उसे न खरीदें।

कीटनाशकों के ऐसे कंटेनर जो लीक हों या खुले हों या फिर जिन पर सील न हो, उन्‍हें न खरीदें।

 संग्रहण के दौरान

क्‍या करेंक्‍या न करें

कीटनाशकों का संग्रहण घर से दूर करना चाहिए।

कीटनाशकों को उन्‍हीं के कंटेनर में रहने दें।

कीटनाशकों/खरपतवारनाशक को अलग-अलग संग्रहित किया जाना चाहिए।

जिस क्षेत्र में कीटनाशकों को संग्रहित किया गया हो, उस स्‍थान पर चेतावनी के संकेत दिए जाने चाहिए।

कीटनाशकों का संग्रहण ऐसे स्‍थान पर किया जाना चाहिए जो बच्‍चों और पशुओं की पहुंच से दूर हो।

संग्रहण के स्‍थान का सीधी धूप और बारिश से बचाव किया जाना चाहिए।

कभी भी कीटनाशकों का संग्रहण घर के आंगन में न करें।

कीटनाशकों को उनके कंटेनरों से निकाल कर कभी भी दूसरे कंटेनरों में न रखें।

कीटनाशकों और खरपवारनाशक खरपतवारनाशक का संग्रहण एक साथ नहीं किया जाना चाहिए।

बच्‍चों को संग्रहण के स्‍थान में प्रवेश करने की इजाजत न दें।

कीटनाशकों को धूप और बारिश में नहीं निकाला जाना चाहिए।

 प्रबंधन के दौरान

क्‍या करेंक्‍या न करें

परिवहन के दौरान कीटनाशकों को अलग-अलग रखें।

इस्‍तेमाल वाले स्‍थान पर अधिक मात्रा में कीटनाशक पहुंचाने के लिए अत्‍यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

कभी भी कीटनाशकों को खाद्य पदार्थों/चारे/या अन्‍य खाद्य वस्‍तुओं के साथ न ले जाएं।

कभी भी अधिक मात्रा में कीटनाशक को अपने सिर, कंधे या पीठ पर न ले जाएं।

 छिड़काव के लिए घोल तैयार करते समय

क्‍या करेंक्‍या न करें

हमेशा साफ पानी का ही इस्‍तेमाल करें।

दस्‍ताने, मास्‍क, टोपी, एप्रॉन, पूरी पैंट आदि सुरक्षात्‍मक कपड़ों का इस्‍तेमाल अपने शरीर को कवर करने के लिए करें।

छिड़काव के घोल से बचने के लिए हमेशा अपनी नाक, आंख, कान और हाथों का बचाव करें।

इस्‍तेमाल करने से पहले कीटनाशक के कंटेनर पर लिखे निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें।

आवश्‍यकता के हिसाब से छिड़काव करने की सामग्री को तैयार करें।

दानेदार कीटनाशक का उसी रूप में इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए।

स्‍प्रे टैंक को भरते समय छिड़काव के लिए बनाए गए कीटनाशक के घोल को गिरने से बचाएं।

हमेशा कीटनाशकों का इस्‍तेमाल बताई गई मात्रा में ही करें।

ऐसी कोई भी गतिविधियां नहीं करनी चाहिए, जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित कर सकती हों।

कीचड़ वाले या गंदे पानी का इस्‍तेमाल कभी न करें।

सुरक्षात्‍मक कपड़ों के बिना कभी भी छिड़काव का घोल तैयार न करें।

कीटनाशक/उसके घोल को शरीर के किसी भी भाग पर नहीं गिरने देना चाहिए।

इस्‍तेमाल के लिए कंटेनर के लेबल पर निर्देशों को पढ़ने की कभी भी अनदेखी न करें।

कीटनाशक के घोल को तैयार करने के बाद कभी भी 24 घंटे पश्‍चात इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

दानों का इस्‍तेमाल पानी के साथ नहीं करना चाहिए।

छिड़काव के टैंक को सूंघें नहीं।

कीटनाशकों की अत्‍यधिक मात्रा इस्‍तेमाल नहीं करनी चाहिए। यह पौधे के स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण को प्रभावित कर सकता है।

कीटनाशकों के छिड़काव के दौरान कुछ भी खाना, पीना, धूम्रपान या कुछ भी चबाना नहीं चाहिए।

 उपकरणों का चयन

क्‍या करेंक्‍या न करें

सही प्रकार के उपकरणों का चयन करें।

सही आकार की नलिकाओं का चयन करें।

खरपतवारनाशक और कीटनाशक के छिड़काव के लिए अलग-अलग स्‍प्रे उपकरण का इस्‍तेमाल करें।

लीक कर रहे या खराब उपकरण का इस्‍तेमाल न करें।

खराब/बताई गई के अलावा अन्‍य किसी नलिका का इस्‍तेमाल न करें। बंद नालिका को अपने मुंह से साफ न करें, बल्कि दांत साफ करने वाले ब्रश का इस्‍तेमाल करें।

खराब और जिन्‍हें प्रयोग न करने के सलाह न दी गई हो उन नॉजलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। नॉजल में मुंह से हवा नहीं डालें और न ही हवा से फूंक न मारें। उसकी सफाई के लिए स्‍प्रेअर वाले टूथब्रश का प्रयोग करें।

खरपतवारनाशक या कीटनाशक दोनों के लिए कभी भी एक ही स्‍प्रे उपकरण का इस्‍तेमाल न करें।

 छिड़काव करते समय

क्‍या करेंक्‍या न करें

केवल बताई गई मात्रा और पानी का ही इस्‍तेमाल करें।

ठंडे और सही मौसम वाले दिन ही छिड़काव किया जाना चाहिए।

सामान्‍यत: छिड़काव धूप वाले दिन में किया जाना चाहिए।

हरेक छिड़काव के लिए बताए गए स्‍प्रे उपकरण का इस्‍तेमाल ही करें।

छिड़काव हवा की दिशा में करना चाहिए।

छिड़काव के बाद स्‍प्रे उपकरण और बाल्टियों को डिटर्जेंट/साबुन का इस्‍तेमाल कर साफ पानी से धोया जाना चाहिए।

छिड़काव के तुरंत बाद उस स्‍थान पर पशुओं/मजदूरों को प्रवेश नहीं करने देना चाहिए।

बताई गई मात्रा से अधिक कीटनाशक का उपयोग न करें।

छिड़काव तेज धूप वाले दिन या तेज हवा में नहीं करना चाहिए।

बारिश से तुरंत पहले और बारिश के तुरंत बाद छिड़काव नहीं किया जाना चाहिए।

बैटरी से संचालित यूएलवी स्‍प्रे उपकरण के साथ छिड़काव नहीं करना चाहिए।

इमल्सिफ़ाएबल कॉन्‍संट्रेट फार्म्‍यूलेशंस को बैटरी से चलने वाले यूएलवी स्‍प्रेअर से नहीं छिड़का जाना चाहिए।

हवा की विपरीत दिशा में छिड़काव नहीं करना चाहिए।

कीटनाशक को मिलाने के लिए इस्‍तेमाल में लाई बाल्टियों और कंटेनरों को धोने के बाद भी घरेलू इस्‍तेमाल में नहीं लाया जाना चाहिए।

सुरक्षात्‍मक कपड़ों के बिना घोल के छिड़काव के तुरंत बाद खेत में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

 छिड़काव के बाद

क्‍या करेंक्‍या न करें
  • बची हुई स्‍प्रे सामग्री को बंजर भूमि जैसे स्‍थान पर फेंक देना चाहिए।
  • इस्‍तेमाल में लाए गए कंटेनरों या खाली कंटेनरों को नष्‍ट कर देना चाहिए और उन्‍हें जल संसाधनों से दूर मिट्टी में गाड़ देना चाहिए।
  • कुछ भी खाने या धू्म्रपान करने से पहले हाथों और चेहरे को साबुन से अच्‍छी तरह से धो लेना चाहिए।
  • जहर के लक्षण दिखने पर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार करें और मरीज को डॉक्‍टर को दिखाएं। डॉक्‍टर को खाली कंटेनर भी दिखाएं।
  • बची हुई स्‍प्रे सामग्री को नाली या पास के तालाब या पानी में नहीं बहाना चाहिए।
  • कीटनाशकों के खाली कंटेनर को अन्‍य सामग्री के संग्रहण के लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
  • कपड़े धोने या नहा लेने से पहले कभी भी खाना/धूम्रपान नहीं करना चाहिए।
  • डॉक्‍टर को ज़हर के लक्षण न बताने का खतरा नहीं उठाना चाहिए क्योंकि यह मरीज के जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है।
Source Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »